गौण खनिज के अवैध परिवहन के मामले में चार वाहनों पर की गई कार्यवाही
3 months ago
05/07/2024 7:38 PM
Hari singh Thakur
गौण खनिज के अवैध परिवहन के मामले में चार वाहनों पर की गई कार्यवाही
जगदलपुर, 05 जुलाई कलेक्टर विजय दयाराम के. निर्देशानुसार गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पर 04-05 जुलाई को कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा बड़ाजी, जगदलपुर, कोड़ेनार और डिलमिली क्षेत्र में चुना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर चार वाहनों को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनि अधिकारी श्री शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग की जांच दल ने कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज जांच दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम, पचीयपन द्वारा किया गया।