बीरगाली पुसेम के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।
29/06/2024 2:39 PM
Hari singh Thakur
बीरगाली पुसेम के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।
सैकड़ो ग्रामीणआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बहाली पर रोक लगाने पर भिड़े ।
ग्रामीणों ने कहा बहाली नही होना चाहिए यदि बहाली हुआ तो NH 63 में देंगे धरना ।
बास्तानार — बस्तर जिले के अंदरूनी ,अतिसंवेदनशील क्षेत्र बीरगाली ,पुसेम गांव के ग्रामीणों साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुकमणी सज्जन के खिलाप विवाद दिनों दिन और ही तूल पकड़ती जा रही है। और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आरोप लगाते हुए। आंगनबाड़ी केंद्र में कई दिनों तक ड्यूटी नही करने की बात कही । और शिकायत को लेकर विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने कई बार सूचना भी दिया । फिर भी अमल नही करने की बात कही। और जिसको 29-08-23 को सामान्य सभा की बैठक पारित कर इसे बर्खास्त किया भी गया । जो की ऐसे कई मसलों में ग्रामीणों ने कार्यकर्ता के खिलाप विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया ।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.