नवीन कानून के प्रति जागरूक करने की पुलिस प्रशासन की नई पहल के लिये ब्यापक प्रचार प्रसार ।
24/06/2024 10:26 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज –बस्तर पुलिस द्वारा नवीन कानून के प्रति जनज़ागरुक करने हेतू व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 24/06/2024 को शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावंड में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को नवीन विधि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।उपरोक्त अवसर पर लोक अधिवक्ता भावना कोटवानी एवं अभिषेक , उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय , उप पुलिस अधीक्षक सायबर गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक दीपमाला कुर्रे एवं निरीक्षक माधुरी नायक के द्वारा नये कानून के
महत्वपूर्ण प्रावधानों और न्याय प्राप्त करने के साधनों व उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर एवं नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।महाविधालय की ओर से डीन श्री आर. एस. नेताम, प्रोफेसर वीणा सिंह व श्री एम. बी. तिवारी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.