निरंतर विकास जनता के लिए एक हितकारी है। जिसे हम सभी के लिए चाहते हैं-लखेश्वर बघेल

24/06/2024 10:04 PM

Hari singh Thakur
सतत विकास उस भविष्य का मार्ग है जिसे हम सभी के लिए चाहते हैं-लखेश्वर बघेल
परदेशिन मातागुड़ी पहुंचते ही श्री बघेल ने सेवा अर्जी करते हुए समस्त ग्रामवासी, माता बहनें, ग्रामप्रमुखो एवं जीव-जंन्तु हेतु मंगलकामना करते हुए आश्रिवचन लिया
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बस्तर न्यूज –स्तर विधायक लखेश्वर बघेल के कुदालगाँव आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य एवं आतिशी रुप से दो किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों का अभिवादन करते रहे इस दौरान जगह जगह माता बहनें द्वारा स्वागत किया गया
Read Also:
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के समक्ष प्रस्तुत होकर ग्राम प्रमुखो द्वारा मातागुड़ी हेतु अवगत कराया गया था जिसको विधायक ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल विधायक निधि से पांच लाख रूपये प्रदाय कर एक अच्छी मातागुड़ी भवन बनाने हेतु बातें रखी जिस पर ग्रामवासियों ने बाजार मेला को देखते हुए एक अच्छी भव्य मंदिर बनाकर एक प्रमुख जिम्मेदारी का निर्वहन किया हैं आज इसी तारतम्य में श्लखेश्वर बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की देवगुड़ियों और मातागुड़ियों को संरक्षित तथा संवर्धित करने की दिशा में विशेष पहल करते हुए इनका जीर्णोद्धार करने के साथ ही उन्हें संवारने का प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा था वर्तमान सरकार हमारी देवी देवताओं को सतत रुप से पिछे की ओर ले जा रहे हैं।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की मंदिर प्रांगण स्थल पर धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नवयुवकों आगे आने के लिए प्रेरित करना हैं ताकि मातागुड़ी को अच्छे संरक्षित कर सकें ज्ञात हो की सभी लोगों से आग्रह हैं की देव गुड़ी स्थल के आस-पास वृक्ष लगाकर पेड़ पौधों का अच्छी तरह से संरक्षण करें।
श्री बघेल ने कहा की वर्तमान में भाजपा सरकार महिलाओ एवं कृषक को केवल गुमराह करने का कार्य कर रही है जितना पिछली सरकार में विकास कार्य हुआ था उसे सिर्फ भूमिपूजन कर अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही हैं।
इस दौरान मौजूद रहे बालेश दुबे, धरमसिंह गोयल, गदाधर ठाकुर, उदयनाथ, गजेंद्र, सम्पत, राजेंद्र, दशमति, सम्पत यादव, गणपत, दीनबंधु, जितेंद्र तिवारी, डमरू, कुशनु राम, चंदन भद्रे, विमल, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, एवं समस्त ग्रामवासी व माता बहनें ग्रामवासी उपस्थित रहे।

