शहीद जवानों को करणपुर स्थित कोबरा बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
4 months ago
24/06/2024 1:02 PM
Hari singh Thakur
सुकमा न्यूज़ –सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती सिलगेर मेनक्सलियों के द्वारा प्लानिंग गई आई ई डी की चपेट में आने से दो कोबरा बटालियन के जवान वीरगती को प्राप्त हो गए ,
तदुपरान्त शहीद जवानों को 24 जून को करणपुर में स्थित कोबरा बटालियन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, ,शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को डीजीपी छत्तीसगढ़ आईजी सहित तमाम आला अधिकारियों ने कंधा देकर दिवंगत आत्मा की सम्मान किया ,
और साथ ही शव वाहनों को जवानों के ग्रह ग्राम रवाना किया. परिवार को सुपुर्द किया गया। . इस दौरान सशस्त्र बलों सहित जिले के समस्त आला अधिकारी जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
आईजी सुंदर राज पी ने कहा की नक्सलियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा रही है