बेसहारा महिला की जमीन को रसूखदार ने बिना बताए बना लिया अपने नाम,से पट्टा,
22/06/2024 6:19 PM
Hari singh Thakur
बेसहारा महिला की जमीन को रसूखदार ने बिना बताए बना लिया अपने नाम, दर दर भटकने से मजबूर ,
बकावंड न्यूज –बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत किंजोली में एक आदिवासी बेसहारा महिला विमला कश्यप पति स्व.संपत कश्यप उम्र 65 वर्ष जाति भतरा की मांझी पारा निवासी है।उक्त महिला ने अपने पति का देहांत होने के बाद बेसहारा हो गई है।इनके एक पुत्र …जिनका दिमाग़ी हालात खराब होने के चलते,इलाज हेतू ग्राम पंचायत किंजोली के एक आदिवासी शिक्षक से जमीन बिक्री की बात हुई,और बिक्री भी हो गई किंतु क्रेता ने अपने चालाकी से फायदा उठाते हुये जिस जगह का जमीन की तय हुई थी। उससे छोड़ कर अपने चतुराई से दूसरे जगह की दो टुकड़े जमीन को अपने नाम करा ली।
दरहसल ये मामला तहसील बकावंड राजस्व हल्का नं.07 (मूली) अंतर्गत ग्राम पंचायत किंजोली का है।
वंही विमला कश्यप पति स्व.संपत कश्यप जाति भतरा ग्राम पंचायत किंजोली(मांझी पारा) की मूल निवासी है। खसरा नं.519/1 रकबा 0.37 हे. भूमि क्रेता शिक्षक सोनाधर गोयल ने अपने पत्नी भानमती गोयल पति सोनाधर गोयल जाति भतरा निवासी ग्राम पंचायत किंजोली(पुजारी पारा) ने भूमि स्वामी से क्रेता द्वारा वापसी भूमि लेन देन की बात हुई थी। किंतु क्रेता द्वारा खसरा नं.519/1 रकबा 0.37 हे. को रजिस्ट्री ना करके खसरा नं.942/2 रकबा (0.1900) खसरा नं.846/3 (0.1900) को क्रेता द्वारा भूमि स्वामी को ना बता कर गुमराह व धांधली कर रजिस्ट्री किया गया है।तहसील बकावंड के प.ह.न. 07 के अंतर्गत ग्राम पंचायत किंजोली न्यायालय तहसीलदार बकावंड मामले की श्रेणी राजस्व इश्तहार सुनवाई दिनाँक 24/06/2024 को समय सुबह 11 बजे स्थान न्यायालय तहसीलदार बकावंड पर की जावेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
महिला ने बकावंड थाना व तहसील में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गंभीर आरोप भी लगा रही है।कड़ी कार्यवाही कर मेरी जमीन वापसी की मांग की है।