एफ 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ।
21/06/2024 7:10 PM
Hari singh Thakur
एफ 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ।
(जसकेतन सेठिया)
बस्तर न्यूज –सीआरपीएफ एफ / 188 बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा 21जून को 10वा अंतरराष्ट्रीय योग अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, पुसपाल घाट, बस्तर (छत्तीसगढ़) में किया गया। योग दिवस का आयोजन श्री. भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में श्री. बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट एवं अन्य जवानो की उपस्थिति में किया गया। ऑज 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के
अवसर पर जवानो द्वारा विभिन्न योगासनो का अभ्यास किया गया! योगाभ्यास के बाद जवानो ने योग से अपने आप को अच्छा एवं तरोताजा महसूस किया । इस अवसर पर श्री. बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट द्वारा अपने संबोधन में दैनिक जीवन में योग का महत्व समझाया एवं स्वस्थ शारीरिक मानसिक विकास के लिए योग को दिन चर्या में शामिल करने के बारे मे जोर दिया !
kहमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.