हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

जुनवानी जंगल में अज्ञात महिला के शव मिला था। बस्तर पुलिस ने अपराधी को ढूंढ निकाला किया गिरफ्तार

19/06/2024 7:37 PM

Hari singh Thakur

 

 हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

 महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक  कर रही कार्य। 

 

बकावंड न्यूज — 07 जून  को ग्राम जुनावनी का कोटवार कमलोचन के माध्यम से थाना बकावण्ड को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जुनावनी जंगल में एक अज्ञात महिला का शव सडे गले हाल में पड़ा है कि सूचना पर घटना स्थल ग्राम जुनावनी जंगल में पहुंचकर देखे कि एक अज्ञात महिला का शव सड़े गले हालत में एक सरई झाड़ के नीचे लावारिस चित हालत में पड़ी थी उक्त सूचक कमलोचन बघेल पिता दषमू बघेल ग्राम जुनावनी के समक्ष मर्ग 18/2024 धारा-174 जॉ० फौ० कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग कायमी पश्चात से उक्त अज्ञात महिला का पता साजी कर शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा था, पता साजी दौरान अज्ञात महिला का पता जगदलपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल जगदलपुर का रहना पता चला जिसका थाना बोधघाट में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था उक्त महिला के परिजना से पूछताछ करने पर अज्ञात मृतक महिला का नाम शांति बघेल पति लकीराम बघेल जाति माहरा साकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल जगदलपुर का रहने वाली बताये, जो दिनांक 29.5.2024 से घर से बाहर रहना बताये जो संदिगध आरोपी मोहन भक्तो के साथ प्रेम संबंध होना बताये। बाद डॉ० द्वारा पी०एम० रिपोर्ट को क्यूरी कराये जाने से अज्ञात महिला का गला घोटने से मृत्यु होना लेख किये जाने से कृत्य धारा-302 भादवि का अपराध का होना पाये जाने से अपराध क्र० 38/2024 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया।

 

 

विवेचना दौरान लगातार श्रीमान पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री योगेश देवांगन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी श्री घनश्याम कामडे के दिशा निर्देश एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बकावण्ड श्री छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में लगातार संदिगध आरोपी मोहन भक्तो का पता साजी किया गया जो उड़िसा जयपुर होना पता चलने पर तत्काल हम० राह स्टाफ के रवाना होकर जयपुर उड़िसा पहुंचकर संदिगध आरोपी मोहन भक्तो के मोबाईल लोकेशन में जाकर घेराबंदी कर पकड़े, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया मृतिका के साथ इसका प्रेम संबंध था जो आरोपी के ऊपर शादी करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग के द्वारा थाना जाने की धमकी देकर दबाव बना रही थी चूँकि आरोपी विवाहित है अतः मृतिका को रास्ते से हटाने के लिए घटना को अंजाम देकर अपराध करना कबूल किया एवं घटना दिनांक को प्रयुक्त एक नग ओपो कम्पनी का मोबाईल, एक हीरो स्प्लेंडर काला नीला रंग क्र0 CG 17 KM 6781 घटना दिनांक का पहना हुआ एक काले रंग का पेन्ट व सफेद रंग का गमछा लाईनदार को केन्दुगुड़ा उड़िसा में आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया एवं आज दिनांक 19.06.20224 के 12:20 बजे गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्तः कार्यवाही में उ.पु.अ गीतिका साहू थाना बकावण्ड से सउनि मधुसुदन ठाकुर, प्र०आरक्षक नकुल कश्यप, प्र०आर० मोहन कश्यप, एवं करपावण्ड थाना प्रभारी निरीक्षक भोज गुप्ता, बस्तर थाना प्रभारी निरीक्षक विकेश तिवारी एवं सायबर सेल उनि अमित सिदार आरक्षक भूपेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728