शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियां , स्कुल परिषर में साफ सफाई में जुटे शिक्षक ,

17/06/2024 9:48 PM

Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज -बस्तर विकासखंड के ग्राम राजपुर में समुदाय ने शिक्षा से जुड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है। 18 जून से शाला संचालन करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समुदाय भी इससे अछूता नहीं रहा। शिक्षकों की तैयारी को देखते हुए ग्राम राजपुर के युवाओं ने स्वयं से पहल करते हुए ग्रामिणजनो के साथ पहुंचकर प्राथमिक शाला पटेलपारा राजपुर की साफ सफाई में हाथ बटाते हुए श्रम दान किया। शाला के कक्षाओं , शाला परिसर की साफ सफाई कर सभी पोषण वाटिका की तैयारी में जुट गए और ट्रैक्टर लाकर पोषण वाटिका की जुताई का कार्य संपन्न करवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
प्रवशोत्सव की तैयारी में मनबोध, गोंचू कश्यप,सोनारू कश्यप ,मेहतु सिन्हा,सहादेव कश्यप,रैतु कश्यप,खतो कश्यप,पुरन कश्यप, शांतनु कश्यप,श्रीमती हेमलता कश्यप,सुमती कश्यप,सोमारी,मालती,नलबती कश्यप,सोमारु,लोहित, ललीता कश्यप,बनीता कश्यप कीरण कश्यप, भुपेश, रुपेश,अमृत ने अपना श्रम दान किया। समुदाय के इस सहयोग के लिए संकुल समन्वयक श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान अध्यापक श्री पंचम राम नेगी और शिक्षक पुरुषोत्तम नेताम ने सभी के लिए बिस्किट की व्यवस्था की और 18 जून प्रवेशोत्सव के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद दिया। शालाओं से समुदाय का इस तरह से जुड़ना निश्चित तौर पर शिक्षा के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करता है।
Read Also:

