महिला स्व-सहायता समूहों,उद्यमियों और पंचायत पदाधिकारियों से उत्पादक गतिविधियों के बारे में की चर्चा

17/06/2024 7:24 PM

Hari singh Thakur
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
सचिव योजना एवं सांख्यिकी अंकित आनन्द ने मंगनार-तुरेनार और कोड़ेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया अवलोकन
महिला स्व-सहायता समूहों,उद्यमियों और पंचायत पदाधिकारियों से उत्पादक गतिविधियों के बारे में की चर्चा

Read Also:
जगदलपुर, 17 जून राज्य शासन के योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव श्री अंकित आनन्द ने सोमवार को जिले के मंगनार,तुरेनार और कोड़ेनार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन कर उत्पादक गतिविधियों में सलंग्न महिला स्व-सहायता समूहों तथा उद्यमियों से रूबरू होकर उनकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। वहीं पंचायत पदाधिकारियों से भेंटकर इन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अधोसंरचना एवं संचालन के सम्बंध में जानकारी ली।
कोड़ेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ईमली कैंडी के गुणवत्ता एवं बेहतर पैकेजिंग पर जोर
योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनन्द ने कोड़ेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ईमली चपाती एवं ईमली कैंडी उत्पादन इकाई के उत्पाद की मांग को देखते हुए ईमली कैंडी की अच्छी गुणवत्ता एवं बेहतर पैकेजिंग करने कहा। उन्होंने दक्षिण भारत के राज्यों में ईमली चपाती की मांग को मद्देनजर रखते हुए इसे अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाने की समझाइश महिला समूह को दी। सचिव श्री अंकित आनन्द ने बास्तानार ईलाके में लघु धान्य फसलों कोदो-कुटकी एवं रागी के ज्यादा उत्पादन को ध्यान रखते हुए इन लघु धान्य उत्पादों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने कहा।
जगदलपु

