पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में माओवादियों की मारे जाने की खबर
15/06/2024 12:48 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज –माओवादियों की गढ़ कहलाने वाली नारायणपुर अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के घने जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में काफी माओवादियों की ढेर होने की खबर मिल रही है। मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जो इस इलाके में दो दिन से कोंडागांव नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर आईटीबीपी, डीआरजी, जिला बल के जवानों का नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.