भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद महेश की प्रथम बस्तर आगमन पर किया भब्य स्वागत।
13/06/2024 8:31 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ – बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 की बस्तर लोकसभा सीट से लगभग 55 हजार से अधिक मतों से अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को पराजय कर शानदार जीत से इन्होंने ने बस्तर में प्रथम इतिहास रचा । वहीँ नवनिर्वाचित बस्तर सांसद के रूप में महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर दिल्ली से लौटकर बस्तर में प्रथम आगम पर उनकी स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ो जनता ने जगह -जगह पर फुल माला व पुष्प वर्षा कर पूरे गर्मजोश के साथ भव्य स्वागत किया ।
वहीँ बस्तर विधानसभा के भानपुरी ,बालेंगा , बोरपदर जगदलपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने भी फूल माला एवं पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया,
I
आपको बता दे कि बस्तर के लाल , मिलनसार ,कर्मठ, जुझारू , योग्य अनुभवी समाज हितैषी , महेश कश्यप जो पूर्व में काफी समय से समाज में उनका अच्छा स्थान रहा व विभिन्न समाज मे उनका अच्छा छवि के रूप पहचाने व जाने जाते रंहे हैं ।और उन्हें विभिन्न संगठनों में कुछ ना कुछ बड़ी बड़ी दायित्व के रूप में भी जिम्मेदारी दिया गया था । और वे अपनी बेहतर कार्यकुशलता में दक्षता होने के नाते वे अच्छी तरह से जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को अध्ययन करने में बेहतर अनुभव रखते हैं। और वे अनुभव ही नही बल्कि कार्य को निभाने का भी सामर्थ्य रखते हैं । व बस्तर की जमीनी ककीकत से वाकिब व जमिनि स्तर से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। तो ईस तरह से समाज के हित मे भी वे बेहतर कार्य करते आये हैं।
बस्तर के जनता के मन में कैसे खरे उतरते हैं। महेश ,?
अब देखने वाली बात यह होगी कि नवनिर्वाचित बस्तर सांसद महेश कश्यप को बस्तर के जनता ने भरोशा जताया है। जो कि उन्हें बस्तर सांसद के रूप में देखना चाहा।
वे जनता के विशवास में कितने खरे उतरते हैं । ये देखने वाली बात होगी ,। जो जनता ने अच्छा खासा बहुमत के साथ एक बस्तर में बड़ी जिम्मेदारी दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.