दो लडक़ी की तालाब में डूब कर हुई मौत
11/06/2024 10:03 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ –विकासखंड बस्तर के भानपुरी थाना अंतर्गत 10 जून मंगलवार प्रातः एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है ,एक ही परिवार के नहाने गई हुई दो लड़कियां तालाब में डूब गई । इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई और तैर नहीं पाने कि वजह से दोनों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गया है।
जो मृतिका(१) का नाम नम्रता ठाकुर पिता केदार ठाकुर उम्र 18 वर्ष(२) दूसरी का नाम प्रियंका ठाकुर पिता घनो ठाकुर उम्र 16 वर्ष बताया जा रहा है।
दोनों शव निकलने के बाद पुलिस ने घटना की मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया गया ,। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। विदित हो कि दोनों लड़कियां एक ही परिवार के बुआ भाची हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.