जमीन विवाद के चलते दो सगे भाइयों की हत्या
11/06/2024 9:46 PM
Hari singh Thakur
जमीन विवाद के चलते दो सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बस्तर न्यूज़ —जगदलपुर महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम इरीकपाल में ज़मीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान चंद्रशेखर कश्यप एवं योगेश कश्यप पिता सम्भूनाथ कश्यप निवासी इरिकपाल की हत्या कर दी गई ।हत्या का मुख्य आरोपी चैन सिंह गागड़े जो की पुलिस हिरासत में है, अन्य आरोपियों की पतासाज़ी एवं प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
Read Also: