बस्तर न्यूज़ —पर्यावरण संरक्षण में लोगों में काफी सजगता देखा जा रहा। क्योंकि आये दिन वन की अंधाधुन , कटाई से पर्यावरण दुष्परिणाम होती जा रही है। इस तारत्म्य में हर्रा,बेहडा,कुसुम,करंज, जामुन नीम के पौधा तैयार कर घरों मे वितरण किया गया ।
साथ ही पारंपरिक बीजों का बीज गेंद तैयार कर बारिश आने के बाद जंगलों में फेका जायेगा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को समूह की बहने व बच्चों को समझाया गया की आने वाले समय मे स्थिति कितनी
भयानक होगी इस बात की कल्पना करना भी मुश्किल होगा लोग अंधाधूंध पेडो़ की कटाई कर रहे है। उन्हे रोकना होगा और प्रत्येक इंसान को पौधा लगाना चाहिए ।
इसी कडी़ मे गांव के वरिष्ठ गणमान्य सुकदास कश्यप , ने पुजा अर्चना कर जंगल को नही काटने का संकल्प सभी से करवाया ,पतरश गणवीर ,राकेश ध्रुव,गोमती ध्रुव ने भी जंगल के महत्व के बारे बताया।
ईस कार्य कर्म मे गीताजंली ध्रुव, बसंती ध्रुव सकुनतला नाग, रागिनी ध्रुव,शीला ध्रुव,जानकी कश्यप,रूपली सावित्री, कशयप निबॖया ,रिशभ,अर्थ,पात्र भूनेशवर मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे ।