ग्रामीणों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपाई किया।
4 months ago
05/06/2024 8:35 PM
Hari singh Thakur
ग्रामीणों नेभी विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण करने में रुचि जगाई।
बस्तर न्यूज़ –बस्तर ब्लाक के ग्राम तालुर मांझ़ीगुडा पर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्राम वासियों, शिक्षक समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से किया गयाl इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांझ़ीगुडा, ग्राम पंचायत तालूर और ग्राम पंचायत सेमलनार के ग्रामीणों ने अपनी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाते हुए वृक्षारोपण कार्य संपादित कियाl विशेष रूप से वृक्षारोपण कार्य को पहल करने हेतु शिक्षक नारायण लाल साहू एवं राकेश शर्मा और जितेंद्र सोरी का विशेष योगदान रहा शिक्षक समुदाय के पहल करने पर गायत्री परिवार जैसे सामाजिक संगठनों की बहनों ने अपनी महिला मंडल टोली के साथ वृक्षारोपण कार्य में भागीदारी निभाया l विशेष बात यह है कि वृक्ष के पौधों को रोपण करने के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामवासी जालीदार फेंसिंग करने हेतु जन सहयोग कर राशि एकत्र करतेहुए श्रमदान करते हुए कटीले तार घर रहे हैं.
क्षेत्र में वृक्षारोपण के कार्य को बहुत सराहना मिल रहा है और अधिक से अधिक ग्रामवासी इस कार्य में जुट रहे हैं l
कार्यक्रम में गायत्री परिवार की महिला कार्यकर्ता श्रीमती कमला देवी नाग, वेद कुमारी ध्रुव और श्रीमती सुषमा सिंहा ने विशेष योगदान दिया साथ हीग्रामीण जनों में सूबरधन, लखीराम, मंगल साय, ग्राम पंचायत सरपंच लेखन कश्यप, शिक्षक ललित ठाकुर, उमाकांत जोशी सचिव महोदय एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ बघेल और अनंत राम की महत्वपूर्ण भागीदारी रहा।