विश्व पर्यावरण दिवस पर बस्तर वनमण्डल जगदलपुर द्वारा बेहतर कार्यक्रम आयोजित
4 months ago
05/06/2024 5:22 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ –5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर.सी. दुग्गा (भा. व. से.) मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त जगदलपुर के मार्गदर्शन एवम वनमंडलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर उत्तम कुमार गुप्ता (भा. व. से.) के निर्देशन में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटर साइकिल रैली वनमंडल कार्यालय जगदलपुर से प्रारंभ होकर सिरहासार चौक, लालबाग मैदान, हाटगुड़ा से आड़ावाल चौक, सेमरा चौक, कुरंदी, बिलोरी, लामनी, बोधघाट, नया
बस स्टैंड होते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार जगदलपुर में समाप्त हुआ। मोटर साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा वनों की अवैध कटाई की रोकथाम कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना था। मोटरसाइकिल रैली डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी सभागार पहुंचने के पश्चात बस्तर वनमंडल जगदलपुर एवं बस्तर डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी (NGO) गैर शासकीय संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालयीन और
महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वनवृत्त आर.सी. दुग्गा (भा. व. से.), कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के. (आई.ए.एस.), पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा (आई.पी.एस) वनमंडलाधिकारी बस्तर श्री उत्तम कुमार गुप्ता (भा.व.से.), प्रशिक्षु भा.व.से. अधिकारी वेंकटेशा एम. जी., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रकाश सर्वे (रा.प्र.से.), एसडीओ जगदलपुर श्री देवलाल दुग्गा, एसडीओ बस्तर आईपी बंजारे, एसडीओ चित्रकूट योगेश कुमार रात्रे एवं समस्त रेंजर बस्तर वनमण्डल, छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के. एवं मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा द्वारा अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची स्वाई, द्वितीय मीनाक्षी राय, तृतीय दीक्षा सुराना, चित्रकला
जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चित जैन, द्वितीय पी. गनिष्ट, तृतीय हिमिका गुप्ता, चित्रकला सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा ठाकुर, द्वितीय प्रियांशु उमरवैश्य, तृतीय रिशेक पूनम एवम रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशुतोष दास, द्वितीय सपना एवम तृतीय लिसा सोनी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चित जैन को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बस्तर डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नवीन बोथरा एवं सदस्य गण, मीडिया से सुनील कुमार पांडे, महेंद्र विश्वकर्मा तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।