बालेंगा में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ
04/06/2024 2:10 AM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ — 1 जुलाई को ग्राम बालेंगा के पावन धरा पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें 22 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार एवं चार भाई बहनों का गुरु दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ। साथ ही एक मुंडन संस्कार संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम अपने आप में एक अभिनव मिशाल रहा क्योंकि इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक महोदय नित्यानंद यादव की उपस्थिति में गायत्री परिवार जिला ट्रस्ट के निलेश ठाकुर ,ए आर साहू जी और श्री पी.एन. माथुर
की गरिमा मयी उपस्थिति में प्रज्ञा भवन का भूमि पूजन भी किया गया बहुत जल्द इस स्थान पर एक भव्य गायत्री मंदिर का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन से शंभू नाथ नाग एवं ज्ञान प्रकाश कश्यप की टोली द्वारा किया गया अंत में आओ ग्रह संस्कारवान पीढ़ी की ब्लॉक संबंधित श्रीमती कमला नाग जी के द्वारा बहनों को आदर्श परिवार के कार्यशाला संबंधी कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी अपने उद्बोधन में देकर कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम में बस्तर विकासखंड सहित अन्य विकास करो के भी बड़ी संख्या में परिजनों की उपस्थिति रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.