हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

अवैध खाद्य बिक्री व भंडारण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई

03/06/2024 5:36 PM

Hari singh Thakur

­­

भंडारण किए गए अलग-अलग जगह से अवैध खाद्य जप्त

नाम आरोपी
1.रामायण प्रसाद साकेत पिता जगदीश प्रसाद 32 वर्ष जाति चमार निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश 2. दीपक सोंधिया पिता मोहनलाल जाति कहार उम्र 35 वर्ष ग्राम मऊगंज मध्य प्रदेश
3.जयप्रकाश हरिजन पिता राधेश्याम हरिजन जाति चमार उमर 32 वर्ष साकिन हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

#जप्त सामान
1.सफल जी ऑर्गेनिक मेन्योर खाद 200 बोरी
2. प्रोम खाद 150 बोरी
3.हुमिक एसिड 335 पैकेट
4. ह्यूमेट प्लस 241 लीटर
5 .पारस जी ऑर्गेनिक मेनयोर
251 पैकेट
6.अन्य जैविक खाद
7.पिकअप वाहन एक
8 . मोटरसाइकिल तीन
9.एक नगदी रकम 6870रू।

 

हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

# विवरण:-
बस्तर न्यूज़ —पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में थाना भानपुरी क्षेत्र में अवैध खाद बिक्री एवं भंडारण की सूचना मिलने से पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग के द्वारा ग्राम बाकेल में दो व्यक्ति द्वारा पिकअप वाहन में अवैध खाद बिक्री करने के फिराक में घूमते पकड़े गए जिनसे पूछताछ करने पर ग्राम बालेंगा एवं ग्राम लामकेर में अवैध खाद भंडारण करना बताएं जिस पर उक्त जगह से अवैध रूप से भंडारीत जैविक खाद्य सामग्री को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.06.24 को माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।

कार्यवाही में योगदान

निरीक्षक राकेश राठौर उपनिरीक्षक शत्रुहन नाग
प्रo आरo सुंदर बघेल ,
मेघनाथ भगत
आरक्षक सरोज सेठिया छबिलाल सोम प्रेमूलाल वर्मा
सहायक संचालक कृषि लखन धर दीवान, एसडीओ कृषि तरुण कुमार प्रधान, शारदा कश्यप वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, श्रीमती दुर्गावती दूधी उर्वरक निरीक्षक सह कृषि विकास अधिकारी क्षेत्र भानपुरी जगदलपुर

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31