किसानों के द्वारा सड़क पर मक्का सुखाने को लेकर तहशीलदार ने किया आदेश जारी ।
4 months ago
02/06/2024 7:37 PM
Hari singh Thakur
किसानों के द्वारा सड़क पर मक्का सुखाने को लेकर तहशीलदार ने किया आदेश जारी ।
बस्तर न्यूज़ —जय माता बगियाकरींन ड्राइवर संघ के द्वारा तहशीलदार को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के द्वारा मक्का का फसल बहुतायत में उत्पान किया जा रहा है । और फसल तैयार होने के बाद मिलिंग कर सुखाने के लिए इनको पर्याप्त जगहों की जरूरत होती है ।जिससे किसानों के पास पर्याप्त जगह की कमी के कारण वे सड़क पर सूखने के लिए बिछा दिया जाता है। लेकिन जिस सड़क पर आवागमन ज्यादा मात्रा में ओवरलोड ,ट्रक ,मोटरसाइकिल कार, अन्यान्य वाहन चलती है। जिससे लगातार बड़ी से बड़ी दुर्घटना को हो रही है। ऐसा ही दुर्घटना वनकोमार में हुआ टिप्पर वाहन अनियंत्रित होने से जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हुआ। दो गंभीर रूप से घायल हुए । इस तारतम्य में तत्काल तहशीलदार नेआदेश जारी किया कि अगर कोई भी किसान सड़क पर मक्का सुखाते हुए पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिससे समस्त कोटवार हल्का पटवारी पुलिस थाना को हिदायतें देने के लिए आदेशित किया।