बीजापुर– बन्देपारा मुठभेड़ में दंतेवाड़ा जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली भी हुआ ढेर. मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली की शिनाख्त मंगलू कुडियम निवासी गुजाकोंटा मिलिशिया कमांडर और दंतेवाड़ा जेल ब्रेक आरोपी के रूप में कई गयी है. इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए है जिसमे से एक कि पहचान 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली मनीला के रूप में की गयी है.