शिक्षकों के द्वारा बस्तर स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ों को फल का वितरण किया गया

28/05/2024 4:02 PM

Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ — बस्तर विकासखंड के अंतर्गत समाज कल्याण, लोक सेवा व लोक हित में जन स्वास्थ्य हेतु विशेष ध्यान में रखते हुए । निः सक्त जनों के लिए एक विशेष सेवा का का योजना तैयार किया गया।
ऐसा ही कुछ शिक्षक गणों के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में उपचाररत मरीजों को फल वितरण कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया गया । और साथ ही समाज में पीड़ित वर्ग की सेवा
करने का एक अनूठा मिसाल प्रस्तुत किया गया। इस सराहनीय पहल को करने के लिए बस्तर विकासखंड के समस्त शिक्षकों ने अपनी भागीदारी बढ़ चढ़ कर के देते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी
निर्वहन करने की बात को अमल में लाने के लिए एक सराहनीय प्रयास बताया है। ऐसे ही सेवा कार्य को स्वास्थ्य केंद्र बस्तर एवं सिविल अस्पताल भानपुरी में नियमित रूप से प्रति महीने किया जाएगा।

