शिवसेना ने किया जन समस्यायों पर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण
5 months ago
28/05/2024 11:55 AM
Hari singh Thakur
प्रदेश में टोल टैक्स समाप्त करने और पूर्ण शराब बंदी की मांग लेकर संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर /बस्तर न्यूज़ — लोकसभा चुनाव के बीच जहां राज्य सरकार की पूरी टीम चुनाव प्रचार में व्यस्त है। वहीं जन समस्यायों पर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) द्वारा सभी संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किया जा रहा है.।
गौरतलब है कि शिवसेना लगातार प्रदेश में जन समस्यायों को मुखरता से प्रदेश सरकार के समक्ष रखती आई है. और पुनः प्रदेश में नई सरकार के गठन उपरांत राज्य स्तरीय विभिन्न जायज़ मांगों के साथ मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास कर रही है. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में टोल टैक्स बंद करने, वादा अनुसार पूर्ण शराबबंदी करने, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, रसायनिक बीज एवं उर्वरकों के दाम घटाने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से टैक्स हटाने, स्थानीय निकायों और उद्योगों में स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता के लिए क़ानून बनाने, सभी गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ सुनिश्चित करवाने, प्रतियोगी परीक्षा निःशुल्क करने, स्कूल एवं अस्पताल जैसी संस्थाओं का निजीकरण बंद करवाने जैसे विभिन्न विषयों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनके नाम पर संभाग आयुक्त श्याम धावडे से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देने वालों में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के प्रदेश महासचिव Surprisedमिश्रा, बस्तर ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय, ज़िला सचिव सरगिम कवासी सहित, युवराज जांगड़े, सनत कुमार, महेन्द्र साहू, बैसू पोयाम, तोड़े मंडावी, रयनु मंडावी, राजा ठाकुर, निरंजन पोडयामी, आयतु पोयाम, बुरसु पोयाम, परलत कवासी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.