हाथों में पेंचीस पाना थाम मोटर बाईक रिपेयर कर स्वआत्मनिर्भर हो रही है। बस्तर की बेटियां
22/05/2024 1:58 PM

Hari singh Thakur
हाथों में पाना पेंचीस थाम मोटर बाईक रिपेयर कर स्वआत्मनिर्भर हो रही है। बस्तर की बेटियां
बकावंड —-अगर इंसान अपने जीवन में कामयाबी के साथ अच्छी कैरियर ,गुड लाइफ जीना चाहता है। तो कुछ करना पड़ेगा , कुछ कर गुजरने से ही सक्सेस,अर्थात सफलता मिलता है। किसी भी प्लेटफार्म में क्यों नहो अगर सच्चे मन ,लगन परिश्रम ,ईमानदारी से कार्य करता है। तो सफलता उसका कदम चूमता है। और वह सफल होकर समाज मे खूब नाम रोशन करता है। चाहे वह महिला हो या पुरूष हो इतिहास में इस तरह का कई उदाहरण देखने को मिलता है । और आप सने व देखें पड़े होंगे ।
जी हाँ ऐसा ही खबर
आपको बता दे कि बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक के ग्राम जैबेल 01 में प्रकाश ऑटो सर्विस है। जहां पर टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर का रिपेयर जैसे ,ट्रैक्टर ,कार बाइक सर्विसिंग व रिपेयरिंग कार्य का एक वर्कशॉप है। जिसमें बस्तर की दो जाबाज , मेहनती कर्मशील , बेटियां एक रामशिला बघेल और दूसरा मीना बघेल दोनों सहेली हैं । बीते पांच माह से जैबेल के प्रकाश ऑटो सर्विस में स्वआत्मनिर्भर होकर हाथों में पाना पेंचीस थाम कर अपनी हुनर को प्रदर्शन भुना रंहे हैं। और अच्छी खासी पैसा , इनकम कमा रंहे हैं। जिनकों देख कर काफी लोग सराहने नही रुकते हैं। ये बालिकाएं बाइक से लेकर सभी तरह का फोर व्हीलर रिपेयरिंग करती हैं।
और उन्हें यह काम बहुत पसंद है । और इस काम के जरिये वे अपने कैरियर को और आगे लेजाना चाहते हैं।

