मालगांव औऱ रामपाल के वार्षिक मेला में पहुंचे, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य —बनवासी मौर्य।
17/05/2024 10:00 PM
Hari singh Thakur
बकावंड—बकावंड ब्लाक के अंतर्गत रामपाल और मालगांव में प्रति वर्ष की भांति वार्षिक मेला मढ़ई का आयोजन किया गया था।
बता दें कि बस्तर एकआदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जहां की परम्परा रीतिरिवाज व अभीन्न संस्कृति अलग -अलग विविधता व मान्यता रहन – सहन ढंग परिवेश यहां के लोगों में देखने को मिलता हैं।
मुख्य रूप बस्तर में अलग क्षेत्र में एक परंपरागत तरीके से यहां के बाशिंदे पौराणिक मान्यता के अनुरूप 56कोटि देवी देवताओं की मान्यताओं के अनुसार अलग अलग अपनी इष्ट देवों को पूजने और आस्था रखने से कतई
पीछे नही रहते । ये यहां के लोगों की जेहन में बसा हुआ है। जो यहां की मान्यताओं से शिख मिलता । इसी कारण बस्तर की इस अभिन्न परंपराओं , प्राकृतिक ,चीजों व अन्यान्य बहुमूल्य चीजों को लेकर देश ही में नही बल्कि बिदेश में ख्याती प्राप्त है।
इसी तारतम्य में इन दिनों में वार्षिक मेला मढ़ई बाली मेला ,देव जगार परब, जात्रा का आयोजन क्षेत्र में जोरों पर चल रहा है।
ऐसा ही बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के मालगांव में वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। और विभिन्न क्षेत्र के देवी देवताओं का आगमन इस मेले में हुआ था । इस मेले में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनवासी मौर्य पूर्व बकावंड मण्डल अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी, युवा नेता रैपाल निषाद,नरेंद सेठिया आदि कार्यकर्ता पंहुचे व पूजा अर्चना किये। तपश्चात ग्राम रामपाल के वार्षिक चैत्रा गुड़ी मेला में पंहुचे ।वंही रामपाल में भी क्षेत्र के देवी देवताओं का भी आगमन बड़ी संख्या में हुआ था।
इस अवसर पर पाकलू कश्यप, पूरन कश्यप,चंदन,दामोदर बघेल,रघु सेठिया, कमलेश त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.