श्री श्री रविशंकर के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में संस्कार द गुरुकुल में दिब्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन ।
15/05/2024 5:52 PM
Hari singh Thakur
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बस्तर न्यूज़ —जगदलपुर से महज 20 किलोमीटर दूर पर स्थित संस्कार द गुरुकुल में 5 दिवसीय YLTP युथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था । जिसमें 35 से 40 युवक युतियां ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था। जो 13 मई को सम्पन हुआ । इसी तारतम्य में 13 मई को गुरुजी के जन्मोत्सव महासत्संग के रूप मे आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का जन्म दिन भी 13 मई को बड़े ही हर्ष उल्लास के मनाया गया। इस तरह से तेरह अंक का एक आश्चर्य जनक संजोग जुड़ा।होने के कारण गुरुजी की ,,तेरा मैं ,का संज्ञान दिया है। अर्थात व ,,मैं तेरा ही हू ,,इसी दिन जुड़ा आश्चर्य इसलिए भी है। कि,ये सब काम अनायास ही किये नही जाते इसमें बड़ी रहस्य छुपा हुआ है। इसी लिए इस दिन को आर्ट ऑफ लिविंग में अति महत्वपूर्ण माना जाता है। और इसलिए आश्चर्य जनक संजोग के दिन को बड़े ही रूप में मनाते हैं।
श्री श्री रविशंकर का अवतरण
आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य श्री श्री रविशंकर का जन्म 13 मई 1956 को पापनाशम तमिलनाडु में हुआ। वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक हैं। वे आध्यात्मिक ज्ञान एवं योग साधना शिक्षा अर्थात जीवन जीने की कला को विश्व के150 से भी अधिक देशो तक पहुंचाए। संस्कार द गुरुकुल में ब्रह्मचारी सचिदानंद महाराज ने गुरु पूजा एवं भव्य सत्संग कार्यक्रम का सफल आयोजन में विशेष सहयोग आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर्स संजय मिश्रा, ब्रह्मचारी सचिदानन्द एव एवं गुरुकुल के शिवा भाई एवं अन्य आर्ट ऑफ लिविंग के वालेंटियर टीचर्स का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा रहा।