बेमौसम बारिश के साथ बेसुमार आंधीतूफान मचाया तहलका घर के ऊपर गिरा पेड़।
5 months ago
12/05/2024 7:45 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ — अचानक बस्तर के इलाके में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान , ने लोगों की नींद चैन उड़ाया ,है। इस बेमौसम बारिश के साथ बेसुमार भयानक आंधी तूफान ने कई घरों के छत को ले उजड़ा , और जिससे किसानों की अनेकों फसल तितर बितर हो गया । जो कई किसानों के गाढ़ी कमाई मक्का , धान व टमाटर , जैसे अनेकों फसल बर्बाद हुआ । जससे किसानों के लिए बड़ी चिन्ता जनक वाली बिषय बन चुकी है।
घर के ऊपर जड़ से उखड़ कर गिरा बड़ा पेड़ बाल बाल बचे लोग टली बड़ी अनहोनी घटना ।
आपको बता दें कि बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधोता 02 के खैरगुड़ा पारा निवासी शिवनाथ ठाकुर / पिता लक्ष्मीनाथ के घर के ऊपर बड़ा पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया, । जिससे उनका घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही घर मे रखे कुछ सामान सामग्री भी टूट फुट गया। हालांकि घटना के दौरान में पीड़ित परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। सुरक्षित बताए जा रहे हैं । घटना के वक्त सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। लेकिन किसी को कोई चोट नही आया । जो बड़ी अनहोनी घटना होते होते टल गया।