हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

उड़िसा में विधायक बघेल कर रहें जमकर प्रचार प्रचार मिल रहा अपार जन समर्थन,

10/05/2024 7:59 AM

Hari singh Thakur

बस्तर न्यूज़ — बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस प्रचार की जिम्मेदारी को बघेल ने तन मन से निभा रंहे हैं। जिनको अपार जन समर्थन मिल रहा है।

वहीं – बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की जगह-जगह आम जनता नवरंगपुर के लोकसभा प्रत्याशी भुजबल मांझी एवं विधानसभा प्रत्याशी दिलीप प्रधानी को विजयी बनाने का संकल्प ले रही है। प्रत्येक जगह माताएं-बहनें,बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाली 1 लाख रुपये हर साल वाली कांग्रेस की गारंटी बहुत अच्छी रही है।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की भाजपा संविधान क्यों बदलना चाहती है। क्योंकि वो आपके अधिकारों को कुचलना चाहती है । वो आरक्षण को कुचलना चाहती है भाजपा आम जनता की आवाज को दबाने की हरसंभव कोशिश कर रही है हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की उन्होंने राहुल गाँधी जी को परेशान किया उनकी सदस्यता छीनी उनका घर छीना लेकिन वो पीछे नहीं हटे गाँधी परिवार शहादत की है भाजपा चाहे कुछ भी कर ले लेकिन हम संविधान को आंच नहीं आने देंगे।

उड़ीसा चुनाव प्रभारी लखेश्वर बघेल ने कोंडापूरी, बादपुर, पांडुगुडा, जोबागुडा, सरगीगुडा, मुंडागुडा, चिरमा, केलागुडा, नाइकगुडा, मोंदेगांव, रेंगगुडा, में कांग्रेस प्रत्याशीयों के लिए जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील किया।

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31