उड़ीसा में स्टार प्रचारक रूप में धुँआधार कर प्रचार , लखेश्वर बघेल मिल रहा अपार जन समर्थन,
08/05/2024 8:58 AM
बस्तर न्यूज़ – बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल इन दिनों में भारतीय नेसशनल कांग्रेस ने उड़िसा के स्टार प्रचारक रूप में जिम्मेदारी सौपा , लोगों के एक मात्र चहेता नेता बघेल , एक मिलान सार ,कर्मठ जुझारू और समाज हित मे विशेष ध्यान रखते हुए वे लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षित कायम रखा है।
ऐसे लोकप्रिय विधायक उड़ीसा के चुनाव प्रचार में पहुँच कर अपार जन समुदायों को सम्बोधित करते हुए एक अहम बात कहीं “आज देश के हर कोने में युवा बेरोज़गारी, महिलाएं अत्याचार और दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। ऐसा माहौल भाजपा सरकार की तोहीन नीति की वजह से है।हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
वहीं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी देश की सर्वश्रेष्ठ व जाना माना पार्टी है । लोकतंत्र की स्थापना इसी पार्टी से सुरू हुई गाँधी नेहरू, जैसे महान नेता इस देश के लिए मर मिटे और आज हम आजाद जीवन जी रहें हैं।
ये सब उन्ही की देन है। साथ ही हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ देश को मज़बूत करने के लिए काम किया है।
Read Also:
इस तारतम्य में उड़ीसा के तारागांव बाजार में “रोड शो” के दौरान दुकानों एवं सब्जी मंडी में माता बहनों तक पहुंचकर नवरंगपुर लोकसभा प्रत्याशी भुजबल मांझी,एवं दाबगांव विधानसभा प्रत्याशी सुश्री,डॉ. लिपिका मांझी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया।