बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल उड़ीसा के स्टार प्रचारक
07/05/2024 8:20 AM
बस्तर न्यूज —भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और उड़ीसा विधानसभा के आम चुनाव हेतु स्टार प्रचारक लिस्ट जारी किया गया। जिसमें बस्तर के लोकप्रिय नेता बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को भी उड़ीसा चुनाव हेतु अहम जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक के रुप में देखा गया हैं।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को बस्तर लोकसभा चुनाव हेतु लोकसभा संयोजक भी बनाया गया था। जिन्होंने अपनी क्षेत्र भर्मण के दौरान आठ विधानसभा में बैठके लेकर लगातार अपने पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रयासरथ रहे। और निश्चित तौर पर क्षेत्र भर्मण के दौरान लोगों का आशीर्वाद रूपी भी अच्छा मिला और मेहनत उनकी अच्छी प्रभावशील को देखते हुए लोकसभा में भी जीत की ओर अग्रसर रहेंगे।हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.