क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की है पैनी नज़र
06/05/2024 7:06 PM
बस्तर न्यूज़#hariharbastar#ग्राम कपानार चौकी पखानर थाना दरभा में क़ानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने हेतु अधिकारियों के द्वारा मीटिंग ली गईं
पुलिस अधीक्षक श्रीमान शलभसिन्हा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल श्री सुब्रत प्रधान ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशलूर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी थाना प्रभारी दरभा श्री केशरी साहू चौकी प्रभारी पखानार श्री पीयूष बघेल की उपस्थिति की उपस्थिति में आज ग्राम कपानार में आस पास के गाँव के लोगों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई ,जिसमें ग्राम के सरपंच पंच ग्रामवासी उपस्थित हुए।
मीटिंग में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ग्राम वासियों को क़ानून व्यवस्था व शांति तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया ,उनके द्वारा यह बताया गया कि कोई भी व्यक्ति क़ानून से बड़ा नहीं है ।जो भी क़ानून को अपने हाथों में लेगा या उपद्रव करने की कोशिश करेगा या अशांति फैलाएगा उस पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी ।गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है ,सभी आपस में मिल जुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में जीविकोपार्जन करें, शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी भी प्रकार के भड़कावे या बहकावे में न आए ।कोई भी ऐसे ग़लत कार्य या ग़लत क़दम न उठाएँ जिससे क़ानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो ।नहीं तो आपके ऊपर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
ऐसे व्यक्तियों को हमारी टीम चिह्नांकित कर रही है वह उनके ऊपर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी,
मीटिंग में सरपंच पंच जनप्रतिनिधि सहित ग्राम के लगभग दो सौ लोग उपस्थित हुए ,वह सभी ने गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपनी सहमति दी साथ ही किसी भी प्रकार का अशांति गाँव में नहीं होने देंगे , गाँव में अशांति फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देंगे ऐसा गाँव वालों ने कहा ।बाहरी व्यक्ति जो भी गाँव में आकर गाँव के वातावरण को बिगाड़ना चाहेगा उसके बारे में जानकारी पुलिस को दी जाएगी ।
सभी ने गाँव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात पर सहमति दीहमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.