ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन बादल अकादमी में
06/05/2024 4:36 PM
Hari singh Thakur
न्यूज़ *harihar bastar*जगदलपुर,बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में 01 मई से 30 मई तक एक माह का ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न विधाओं को सिखाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग विधाएं हल्बी भाषा, गोंडी भाषा, गायन, वादन, हस्तकला, डांस, चित्रकला और नाटक सिखाया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन शिविर सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक अलग-अलग गतिविधियां सिखायी जा रही हैं। शिविर में प्रशिक्षणार्थी अलग-अलग गांव और शहर से बच्चे बड़े उत्साह से सीख रहे हैं और काफी लाभान्वित भी हो रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.