डरा धमका कर लोगों से कर उगाही करने वाला उपनिरीक्षक के खिलाप विधायक ने की एसपी से शिकायत,
03/05/2024 8:33 AM
बस्तर न्यूज़ — बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने पत्र में कहा कि बस्तर क्षेत्र के बहुसंख्यक ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सोलंकी, उप निरीक्षक, बस्तर पुलिस थाना द्वारा क्षेत्र की जनता को परेशान किया जा रहा है । आर्थिक उगाही करना डराया धमकाया जा रहा है। तथा किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है पीड़ित परिवार जो ग्राम टाकरागुड़ा के निवास के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया है। कि दो-तीन दिन पूर्व ग्राम टाकरागुड़ा, बस्तर में दो-तीन माह के एक बच्चे की तबियत काफी खराब होने के कारण उसे डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया जहां जांच व उपचार के उपरांत मृत्यु हो गई बच्चे की मृत्यू होने उपरांत डॉक्टर के द्वारा मृत शरीर को ले जाने की बात कहते हुये एक पर्ची दी गई डिमरापाल अस्पताल के पुलिस ब्रांच में तैनात कर्मचारियों के द्वारा पुलिस थाना बस्तर में संपर्क करने की बात कही गई बस्तर थाना में संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिये और लगभग दो दिन तक पीड़ित परिवार को इधर से उधर भटकने मजबूर किया जाता रहा पीड़ित परिवार ने आगे बताया कि बच्चे की मृत शरीर को उन्हें सौंपे जाने श्री सोलंकी के द्वारा अनाधिकृत रूप से राशि की मांग की गई इस प्रकरण में पीड़ित परिवार व लोगों के आक्रोश को देखते हुये दिनांक 30 अप्रेल 2024 को शाम चार बजे पीड़ित परिवार को सौंपा गया उसी प्रकार ग्राम कोलचूर के एक ग्रामीण के द्वारा सामाजिक कार्य के निर्वहन के लिए मात्र दो बॉटल बियर व वाईन (शराब) का छोटा बॉटल बकायदा अधिकृत दुकान से खरीदकर अपने घर ले जाया जा रहा था उसे रास्ते में पकड़कर डराया-थमकाया गया, राशि की मांग की गई तथा राशि लेने उपरांत छोड़ दिया गया इसी प्रकार का एक प्रकरण ग्राम टाकरागुड़ा के एक ग्रामीण के साथ भी किया गया।हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Φ